India International Flights : आज से शुरू होने वाली कई फ्लाइट्स, 40 देशो के लिए 66 एयरलाइन्स चलाएगी 3249 वीकली फ्लाइट्स

0 503

India International Flights : कोरोना के चलते लम्बे समय से बंद फ्लाइट्स अब फिर से उड़ान भरने को तैयार है। 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस के विमानों की उड़ानें शुरू होंगी। भारत से 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगीं, लेकिन इनमें से चीन के लिए एक भी फ्लाइट द्वारा उड़ान नहीं भरी जाएगी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में सीटें खाली छोड़ने और PPE किट पहनने जैसी सभी पाबंदियां हट चुकी है । सिर्फ मास्क पहनना जरुरी होगा। एयर इंडिया सहित देशी और कई विदेशी कंपनियों ने नियमित उड़ान शुरू करने की तैयारी भरेगा चुकी है । सरकार की घोषणा के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 फीसदी और पूछताछ में 170 फीसदी तक इजाफा हुआ है।

एक्सटर्नल अफेयर्स के प्रेजिडेंट ने बी शेप रिकवरी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा , हमारे प्लेटफॉर्म पर टिकटों की एडवांस बुकिंग 40-50 फीसदी बढ़ चुकी है। मेकमायट्रिप के सीईओ विपुल प्रकाश ने कहा 96 फीसदी इंटरनेशनल फ्लाइट गर्मी की छुटि्टयों के लिए सर्च हो रही है । भारतीय लोग दुबई, थाईलैंड, मालदीव, श्रीलंका, लंदन और पेरिस जैसी जगहों पर जाना चाहते है भारत में इस वक्त यूरोप हॉलिडे सीजन है। मिडिल ईस्ट में RT-PCR टेस्ट और एक दिन क्वारैंटाइन जरूरी होने से लोग वहां जाने से बचाव कर रहे है।

अमीरात 1 अप्रैल से दुबई से भारत की 170 वीकली उड़ानें देगा
ब्रिटिश वर्जिन अटलांटिक की 1 जून से लंदन-दिल्ली की दूसरी दैनिक उड़ान भरेगा।
थाई एयरवेज गर्मियों भारत के लिए 35 वीकली उड़ानें शुरू करेगा।
अमेरिकन एयरलाइंस साल के अंत में सिएटल-बेंगलुरु उड़ान शुरू होगी । फिनएयर 3 नई वीकली उड़ान शुरू होगी
जर्मनी की लुफ्थांसा की 29 अप्रैल से चेन्नई-फ्रैंकफर्ट की हफ्ते में 3 उड़ानें।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने उम्मीद जताई है कि 60 से ज्यादा शहरों के लिए कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।
कोविड पूर्व दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रोज 1.8 लाख यात्री आते थे
देश के सबसे व्यस्त दिल्ली एयरपोर्ट से एयर ट्रैफिक मूवमेंट इस गर्मी में 165 प्रतिदिन से बढ़कर 300 जा सकता है।

रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.