भारत जीता चैपियंस ट्रॉफी तो फिर रौशन हुई ‘शमा’, रोहित शर्मा को लेकर दे डाला हैरतअंगेज बयान, पहले कह चुकी हैं ‘मोटा
नई दिल्ली: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हर कोई टीम इंडिया को बधाई देने में जुटाहै। आज भारतीय टीम को वो लोग भी बधाई दे रहे हैं, जिन्होंने एक समय पर टीम इंडिया की जमकर आलोचना भी की थी। उन में से एक कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद भी है। जिन्होंने तो भारतीय कप्तान को लेकर ही विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद आज वह उनकी कप्तानी की तारीफ करने लगी हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रोहित शर्मा तो टैग करके लिखा था कि वह काफी मोटे हैं और उनकी कप्तानी बेअसर है। उनके इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद उन्हें ये पोस्ट डिलीट करना पड़ा था। लेकिन अब भारत के रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने रोहित की तारीफ की है और उन्हें सलाम किया है।
पहले कहा मोटा, अब किया सलाम
शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अहम पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई। एक यादगार जीत।’
शमा के बयान पर हुआ था सियासी बवाल
शमा ने जो बयान कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर दिया था, उसके बाद जमकर बवाल हुआ था। उनके इस बयान की वजह से जमकर सियासी बवाल हुआ था। भाजपा ने शमा के इस बयान पर कांग्रेस का घेराव किया था।
भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी
जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां कीवियों ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर भारत की राह जीत के तरफ मोड़ दी। उन्होंने अपनी पारी में 76 रन बनाए। इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल कर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है।