डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भारतीय अमेरिकियों ने किया स्वागत

0 204

वाशिंगटन: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ढेर सारी बधाईयाँ मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस शानदार जीत के लिए फोन पर बधाई दी। सोशल मीडिया मंच एक्स पर कई प्रमुख भारतीय अमेरिकियों ने भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत का स्वागत करते हुए खुशी साझा की है। साथ ही दोनों देशों के आपसी संबंधों समेत कई मुद्दों पर साझेदारी से काम करने का आश्वासन भी दिया।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी निर्णायक जीत पर बधाई देता हूँ। हम अमेरिकी नवाचार के गोल्डन युग में हैं। सभी को लाभ पहुंचाने में मदद करने के लिए उनके प्रशासन के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।” दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अमेरिकी जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप को इस जबर्दस्त जीत पर बधाई। अब, अमेरिकी लोगों के लिए एकसाथ आने, हमारे देश के लिए कामना करने और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का समय आ गया है।”

लुइसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की जीत पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “अमेरिका के लिए यह कितना अच्छा दिन है। आइए कुछ समय निकालकर जश्न मनाएं। इसके बाद अपने देश को वापस पटरी पर लाने के लिए साथ मिलकर परिश्रम करेंगे।” इंडियास्पोरा संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने ट्रंप के साथ काम करने की उत्सुकता जताते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप को जीत की बधाई। हम अमेरिका-भारत संबंधों में द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर उनके और उनके प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।”

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात देकर व्हाइट हाउस में फिर से एंट्री कर ली। इसी के साथ ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.