भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के पिता का निधन

0 515

टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना के पिती त्रिलोकचंद  रैना का रविवार को रात गाजियाबाद  में उनके निवास स्थल में देहांत हो गया है . वे लबें समय से कैसंर से पीडित थे .  वह आर्डनेंस फैक्ट्ररी में बम बनाने के एक्सपर्ट थे .

हरभजन सिंह ने सुरेश रैना के पिता को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और लिखा की सुरेश रैना के पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ . आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल .

 

1990 के में त्रिलोकचंद रैना कश्मीर छोङ कर मुरादनगर गाज़ियाबाद में  बस गये . ये वो समय था , जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितो को मारा जा रहा था . एक समय ऐसा था जब रैना के पिता के पास सुरेश रैना के फीस के पैसे नही थे .

लेकिन उन्होने नौकरी करकर सुरेश रैना को गुरूगोविंद  स्पोर्ट्स में एडमिशन कराया था . सुरेश रैना के पिता का उनकी जिन्दगी की तमाम  सफलताओ  में  बहुत बडा हाथ है .

रिपोर्ट :- शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.