नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 के 5वें दिन भारत (India) ने सिल्वर मेडल के साथ शुरुआत की है. मणिपुर की रोशिबिना देवी ने वूशु में सिल्वर मेडल जीता. उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन वे फाइनल में हार गईं. इस बीच भारतीय शूटर्स ने एक और गोल्ड जीत लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नारवा की तिकड़ी ने भारत को गेम्स का छठा गोल्ड दिलाया। शूटिंग में यह ओवरऑल 12वां मेडल है।
भारत ने अब तक गेम्स में 6 गोल्ड सहित 24 मेडल जीते हैं. चीन की जियाओ वू ने राेशिबिना को गोल्ड के मुकाबले में 0-5 से हराया. हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने गेम्स में अपने मेडल का रंग बदल लिया है. 2018 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. गेम्स में भारतीय एथलीट अब तक 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं। अर्जुन चीमा, सरबजाेत सिंह और शिव नारवा की तिकड़ी 1734 अंक के साथ टॉप पर रही. उन्होंने चीन के प्लेयर्स को एक अंक से पीछे छोड़ा. अर्जुन और सरबजोत इंडिविजुअल कैटेगरी के भी फाइनल में पहुंच गए हैं. ऐसे में दोनों से यहां भी मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है. सरबजोत ने 580, अर्जुन ने 578 और शिव ने 576 का स्कोर किया।