उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने की वर्ष 2021-22 हेतु ‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों’ की घोषणा

0 131

जयपुर : उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों, हस्तशिल्पियों एवम् बुनकरों को प्रोत्‍साहन देने हेतु राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के अंतर्गत 3 महिला उद्यमी सहित 7 उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्‍न पुरस्‍कार, एक हस्‍तशिल्‍पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा एक बुनकर को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया गया हैं।

शकुन्‍तला रावत, मंत्री, उद्योग एवम् वाणिज्य विभाग द्वारा बताया गया कि टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में जयपुर की साक्ष डिजाइन इनकॉरपोरेशन, लघु उद्यम श्रेणी में लुनावत जेम्‍स, मध्‍यम उद्यम श्रेणी में जोधपुर की इस्‍कॉन सर्जिकल लि. तथा उत्कृष्ट व्यवसायिक व्यवहार हेतु लघु उद्यम श्रेणी में जगन्‍नाथ पॉलिमर्स प्रा.लि. एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में इस्‍कॉन सर्जिकल लि., जोधपुर को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में भरतपुर की मै. वन पेक इंडिया की सजल बंसल तथा लघु उद्यम श्रेणी में बगरू, जयपुर की पूजा वुड इण्‍डस्ट्रीज की निर्मला अशोक शाह को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार कैथून जिला कोटा के अब्‍बास अली को तथा हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार दुर्गापुरा, जयपुर के गोपाल प्रसाद शर्मा को दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता हैं, जिसमें प्रत्येक विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि, शॉल एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.