नई दिल्ली। हमारे जीवन में घड़ी का बहुत बड़ा महत्व है. लेकिन कई बार घड़ी गलत दिशा में लगाने से विपरीत परिणाम देने लगती है.
वास्तु के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर संचार होता है. ऐसे में इस दिशा में दीवार पर घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.
त्रिकोण और आयताकार लाल रंग की घड़ी को उत्तर पूर्व दिशा में लगाने से घर में धन-दौलत की वृद्धि होगी.
घर की उत्तर पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों को नेम एंड फेम मिलेगा. समय पर काम होंगे.
अगर आप गोल या दिल के आकार की सफेद घड़ी लगा रहे हैं तो इसे उत्तर दिशा में लगाएं. इससे घर मं खुशियां आएगी.
ओवल और हाफ सर्किल और चौरस आकार वाले रहे रंग की घड़ी को उत्तर दिशा में लगाने से रुके हुए काम बनने लगेंगे.
दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इस दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
अगर घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो उसे तुरंत उतार दें. क्योंकि इससे परिवार के लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है.
घर की बालकनी और बरामदे में भी घड़ी नहीं लटकानी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.