ममता दीदी के राज में मिल रहा “इंस्टेंट इंसाफ”, जेपी नड्डा ने बताया पश्चिम बंगाल में चल रही शरिया अदालत
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति एक महिला और पुरुष पर निठुरता से डंडे बरसा रहा है। वहीं आसपास में मौजूद लोग दर्शक के रूप में नजारे को केवल देख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हए बीजेपी नेता जे.पी नड्डा में पश्चिम बंगाल और मुख्यमंत्री मंत्री बनर्जी के राज में महिलाओं के हाल पर सवाल उठाया है।
इस डरावने वीडियो का जिक्र करते हुए नड्डा ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा “पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है। जो केवल धर्मतंत्र में ही मौजूद क्रूरताओं की याद दिलाता है। मामले को बदतर बनाने के लिए, टीएमसी कैडर और विधायक इस कृत्य को उचित ठहरा रहे हैं। चाहे संदेशखली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य जगहें, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।”
इंस्टैंट इंसाफ देने की कोशिश
वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला और एक व्यक्ति को लाठी से मारता नजर आ रहा है। जिसकी वजह से दोनों जमीन पर चीत होकर पड़ गए। हालांकि वहां आसपास में सभी लोगों ने उन्हें घेर रखा है लेकिन कोई भी उस व्यक्ति को रोकने के लिए पास नहीं आ रहा है। इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों द्वारा राज्य सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस घटना को इंस्टेंट इंसाफ और बुलडोजर न्याय बताया जा रहा है।
शरिया अदालतों की वास्तविकता
वीडियो को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि यह वीडियो ममता बनर्जी के शासन का घिनौना सबूत है। लाठी चल रहा व्यक्ति का नाम तजीमुल है। जो कि इलाके में जेसीबी के नाम से जाना जाता है। वह अपनी सभा के जरिए लोगों को ‘इंस्टेंट इंसाफ’ न्याय देने का दावा करते है। इसे विधायक हमीदुर रहमान का करीबी माना जाता है। पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। नवभारत वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।