देवरिया : पंचायत भवन के निर्माण में वित्तीय गबन पर मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश

डीएम ने ग्राम पंचायत तेंदुही में पंचायत भवन के निर्माण में वित्तीय गबन पर मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश

0 600

देवरिया : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बैतालपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेंदुही में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत बनायी गयी पंचायत भवन सचिवालय सहित सामुदायिक शौचालय एवं आंगनवाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य के गुणवत्ता की वास्तविकता का जायजा लिया।

इस दौरान पंचायत भवन के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता मिली। 08 कमरों के डिजाइन के सापेक्ष 03 कमरे व एक हॉल ही बना हुआ पाया गया। कार्यो की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी। टाइल्स व प्लास्टर टूटे हुए मिले। जगले के फाटक के जगह प्लाई लगाया गया था। किचन का बाहर निकलने वाले पानी की पाइप टूटी फूटी हालत में मिली। एप्रूव्ड डिजाइन की जगह हॉल सहित चार कमरे ही बना कर निर्माण परियोजना की लागत 17.46 लाख की धनराशि में अनियमितता कर वित्तीय गबन प्रकाश मे आया।

आंगनवाडी केन्द्र के निर्माण में भी अनियमितता पाये जाने पर टीम गठित कर तकनीकी जांच कराये जाने के भी दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने इस वित्तीय गबन के लिये संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
03 लाख 25 हजार की लागत से बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति भी ठीक नही पायी गयी। फाटक भी नही लगाये गये थे। इस पर भी काफी नाराजगी जिलाधिकारी द्वारा जतायी गयी।

इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण में पाया गया कि मात्र 02 वर्ष पूर्व बनी इस भवन की स्थिति ठीक-ठाक नही पायी गयी। टाइल्स आदि भी टूटे हुए मिले। जिलाधिकारी ने बीडीओ, सहायक अभियंता पीडब्लूडी एवं सहायक अभियंता आरईएस की टीम गठित कर इसकी तकनीकी जांच कराये जाने व रिपोर्ट अनुसार अनियमितता पाये जाने पर भी संबंधित के विरुद्ध भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ अविनाश सिंह, संबंधित एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव, ग्रामवासी गण आदि उपस्थित रहे।

 

Also Read : देवरिया : साइकिल मात्र आवागमन का साधन नहीं बल्कि इसका नियमित प्रयोग अपने उत्तम स्वास्थ्य एव वायु प्रदूषण में कमी भी लाएगी

 

Report : अजय कुमार पाण्डेय ,  देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.