वाशिंगटन (Washington)। iPhone 16 Series: आईफोन (iPhone ) यूज़ करने वाले यूजर्स को हमेशा किसी ना किसी नए और यूनिक फीचर्स का इंतजार रहता है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (apple) अपने महंगे डिवाइस के प्रति अपने भरोसमंद यूज़र्स को हमेशा आकर्षित बनाए रखने के लिए यूनिक फीचर्स पेश भी करती रहती है. इस बार एप्पल एक खास फीचर पर काम रह रहा है, जिसका पेटेंट डिजाइन सामने आया है.
दरअसल, एप्पल आईफोन में अंडरवाटर मोड देना चाह रही है. इस खास फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने आईफोन को गहरे पानी के अंदर जाकर भी इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी अपने इस खास फीचर को किस आईफोन सीरीज के साथ पेश करेगी, लेकिन मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि 2024 में आने वाली नई आईफोन 16 सीरीज में ही एप्पल इस अंडरवाटर मोड को देने वाली है.