IPL 2022 Final:फाइनल में गुजरात टाइटंस की हुई जीत , हार्दिक पांड्या की हुई वाह- वाही

0 463

IPL 2022 Final : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब अपने नाम कर लिया है । गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे दि है । इस जीत के साथ ही पांड्या के नाम कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है. वे डेब्यू सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले एक अच्छे कप्तान कप्तान की लिस्ट गुजरात की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने टीम और पांड्या को बधाई दी है इसके बाद उनके पास बधाइयों का ताता लग गया है । IPL के किताब जीतने के बाद हार्दिक की काफी छा गये है

कप्तान हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन दिखाया है । उन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका के साथ टिम में काम किया था . हार्दिक ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का टारगेट सामने रखा था । इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया । गुजरात के लि शुभमन गिल और डेविड मिलर ने भी अच्छा Perform कर दिया था .

गुजरात की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की तारीफ की. उन्होंने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी. सुरेश रैना ने भी खिलाड़ियों और पांड्या की जमकर प्रशंसा की । साथ वीवीएस लक्ष्मण, मयंक अग्रवाल और वेंकटेश प्रसाद समेत कई लोगों ने टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha : आईपीएल मैच के दौरान इस अनोखे अंदाज़ में रिलीज़ हुआ ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.