नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/4 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG की टीम 189/9 का स्कोर ही बना सकी। इसके साथ ही LSG की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है।
DC से अभिषेक पोरेल (58) और शाई होप (38) ने शीर्षक्रम में उपयोगी योगदान दिया। मध्यक्रम में ऋषभ पंत (33) ने पारी को मजबूती दी और अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (57*) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में LSG ने 44 के स्कोर तक 4 विकेट खो दिए। इस बीच राहुल, हूडा और स्टोइनिस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऐसे में निकोलस पूरन (61) और अरशद खान (58*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
पोरेल ने मैच में 33 गेंद का सामना करते हुए 58 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 175.76 की रही। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए होप (38) के साथ सिर्फ 51 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभाई। DC को 111 रन पर पोरेल (58) के रूप में तीसरा झटका लगा था। उसके बाद स्टब्स बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 22 गेंदों में मौजूदा संस्करण में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कप्तान पंत (33) के साथ 47 और अक्षर पटेल (14) के साथ 50* रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
इशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान राहुल (5) का विकेट ले लिया। इसके बाद उन्होंने क्विंटन डिकॉक (12) और दीपक हूडा (0) के विकेट लेकर LSG के शीर्षक्रम को झकझोर दिया। इशांत ने अपने शुरुआती 3 ओवर पॉवरप्ले के ही दौरान किए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी रेट से 34 रन देते हुए ये विकेट लिए। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे।
जब LSG ने 24 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब पूरन क्रीज पर आए थे। एक छोर से LSG के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा तो दूसरे छोर से पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। वह 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। जब LSG ने 101 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया तब अरशद क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव की घड़ी में अविश्वनीय बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे। बाएं हाथ के इस युवा ऑलराउंडर अरशद ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया। वह 33 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी तक टीम का संघर्ष जारी रखा। इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट लिया था।