IPL 2024 : RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोहली से मिले थे धोनी, जानें क्या हुई थी बात

0 114

नई दिल्ली : आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी, अब इस राज से पर्दा उठ चुका है। जानकारी के मुताबिक धोनी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं। धोनी ने कोहली से कहा था कि उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, धोनी ने कोहली से यह भी कहा कि उन्हें इस साल इस टूर्नामेंट का खिताब भी जीतना चाहिए। गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलीफाई किया था।

आरसीबी और सीएसके का यह मैच 18 मई को खेला गया था। मैच के बाद धोनी के आरसीबी प्लेयर्स से हाथ न मिलाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि बाद में वीडियो क्लिप्स आई थीं, जिनमें दिखाई दे रहा था कि धोनी मैदान में सीएसके प्लेयर्स के साथ लाइनअप हुए थे। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न में इस कदर मशगूल थे कि उन्हें इस बात का ख्याल ही नहीं रहा कि सीएसके के खिलाड़ी मैदान में खड़े हैं। हालांकि बाद में आरसीबी के कई खिलाड़ी सीएसके के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। विराट कोहली ने भी एमएस धोनी से मुलाकात की थी। इसी दौरान धोनी ने विराट कोहली को टूर्नामेंट में आगे के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा। बताया जाता है कि धोनी ने कोहली को न सिर्फ फाइनल तक पहुंचने बल्कि फाइनल जीतने की भी शुभकामनाएं दी हैं।

कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। फिर उसके गेंदबाजों ने सीएसके को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। आरसीबी ने लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटाया। सीएसके रचिन रविंद्र (61 रन, 37 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 42 रन) के योगदान तथा अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के 25 रन के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। आरसीबी के लिए यश दयाल ने 42 रन देकर दो विकेट झटके और अंतिम ओवर में सीएसके को 17 रन बनाने से महरूम कर उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तोड़ दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.