नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) को 33 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में GT की टीम 130 रन पर सिमट गई। LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए।
LSG से क्विंटन डिकॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद केएल राहुल (33) और स्टोइनिस (58) ने पारी को संभाला। अंत में निकोलस पूरन (32*) और आयुष बडोनी (20*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT ने पॉवरप्ले के बाद तक 54/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद बीच के ओवर्स में GT ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य से 33 रन दूर रही गई।
जब LSG को 18 रन के कुल स्कोर पर पडिक्कल (7) के रूप में दूसरा झटका लगा था, तब स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल स्थिति में न केवल टीम को संभाला बल्कि 40 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने कप्तान राहुल के साथ 73 रन की साझेदारी निभाई। वह 43 गेदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
LSG के कप्तान राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए। इस दौरान उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हुई। पारी का 17वां रन बनाते ही उनके इस टीम के लिए 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। पूरन ने इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी भी की।
LSG से क्रुणाल पांड्या ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने साई सुदर्शन, शरत बीआर और दर्शन नालकांडे के विकेट चटकाए। IPL इतिहास में यह LSG की GT पर पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए थे, लेकिन चारों में ही GT ने बाजी मारी थी। ऐसे में यह जीत LSG का मनोबल बढ़ाने वाली रही है।