अगले महीने लांच होगा IQOO 12 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

0 171

नई दिल्‍ली : iQOO 12 सीरीज के तहत iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। iQOO 12 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, और एचडीआर10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है।

iQOO के नए स्मार्टफोन iQOO 12 को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि iQOO 12 सीरीज को ग्लोबली 7 नवंबर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि iQOO 12 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च का ऐलान नहीं किया गया है। अगर आप गेमिंग लवर्स हैं, और आर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो iQOO 12 सीरीज के स्मार्टफोन को नहीं लॉन्च करना चाहिए।

रिपोर्ट की मानें, तो iQOO 12 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा iQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 1.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एचडीआर10 प्लस सपोर्ट दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एड्रिनो 750 जीपीयू सपोर्ट के साथ आएगा। अगर कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो पोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 64MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

अगर कीमत की बात करें, तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन करीब 45 हजार रुपये में आएगा। जबकि 16 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 50 हजार रुपये में आएगा। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.