IRCTC वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए लेकर आया है विशेष पैकेज, यात्रा का मन बनाया है तो जरूर पढ़ें यह खबर
बरेली: सितंबर के अंत में नवरात्र आरंभ होने जा रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाते हैं। यात्रा के चलते इन दिनों में रेलवे के टिकटों को लेकर भी मारामारी हो जाती है। लिहाजा आईआरसीटीसी ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज लेकर आया है। यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी में न सिर्फ कन्फर्म टिकट दिया जाएगा बल्कि ठहरने की सुविधा भी मिलेगी।
आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि नवरात्रि में माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेन यात्रा के तहत दो विशेष थ्री एसी ट्रेन संचालित करने जा रहा है। जिसमें माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे।
इन विशेष थ्री एसी क्लास ट्रेन यात्राओं में श्रद्धालुओं को कन्फर्म सीट के साथ-साथ यात्रा के दौरान होटल में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रा 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक 04 रात्रि एवं 05 दिन के लिए लांच की गई है। इस ट्रेन में बैठने/ उतरने की सुविधा दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है।
पैकेज में थ्री एसी क्लास ट्रेन यात्रा का टिकट, यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, रेलवे स्टेशन से होटल की यात्रा, आटो द्वारा तथा होटल में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल है। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 13790 रुपये, दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 11990 प्रति व्यक्ति है।
यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं मथुरा/आगरा / दिल्ली स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों व आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। दिल्ली-9717648888/ 9717641764, आगरा-8595924302/8595924271, मथुरा-8287931792, लखनऊ- 8287930902/ 8287930908/ 8287930909 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।