इजरायल का लेबनान और सीरिया में हवाई हमला, 27 लोगों की मौत

0 15

बेरूत: इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष जारी है। वहीं इजरायल का जवाबी कार्रवाई खूंखार होता जा रहा है। इजरायल के ताजा हमले में लेबनानी और सीरिया के 27 लोग मारे गए। जिसमें 12 लेबनानी और 15 सीरियाई बचावकर्मी मारे गए हैं।

बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी दी है। लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक इजरायल के हवाई हमले हुए। इस हमले में पास में स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में गुरुवार को कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि यहां इजरायली हमले हुए। जिसमें उसके 15 लोग मारे गए हैं। लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इजरायल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे हैं।

इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले की निंदा की और कहा कि यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इजरायल का दूसरा हमला है। इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजराइल ने दमिश्क और आस पास के क्षेत्रों पर कम से कम दो हवाई हमले किए। जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

इसके पहले इजरायली सेना ने 3 नवंबर को लेबनान में हमला किया था। ये हमला गांवो में किया गया था। इजरायल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर हमला किया। जिसमें अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई थी। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया था कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई थी। लेबनान की एनएनए यानी नेशनल न्यूज एजेंसी (NNA) द्वारा पहले मृतक संख्या से 17 अधिक बताई गई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.