इसराइल का लेबनान पर हवाई हमला, हिजबुल्ला को बनाया निशाना

0 52

यरूशलम: इसराइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। इसराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर इसराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने का आरोप लगाया।

इसराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा में इजराइली सेना द्वारा लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है। जहां से हिजबुल्ला इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था। हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इसराइल में जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे। सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए।

दरअसल, इसराइल और फिलिस्तीन के चमरमपंथी समूह हमास के बीच पिछले 10 महीने से जंग जारी है। वहीं हमास को लेबनान के हिजबुल्ला संगठन का समर्थन है। इसराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है। ये हमले गाजा में पट्टी में की जा रही है। इसमें हमास के कई लड़ाकों इसराइल ने मार गिराया। साथ ही उनके ठिकानों को भी तहस नहस कर दिया। इसमें कई हजार की संख्या में फिलिस्तीनियाें की मौत हो चुकी है।

अब इधर हमास पर इसराइल को भारी पड़ते देख लेबनान का हिजबुल्ला संगठन प्रत्यक्ष रूप से इसराइल पर हमले के लिए धमकाना शुरू कर दिया। इसके इसराइल के कई क्षेत्रों में हमले भी हुए। इस हमले का आरोप इसराइल ने हिजबुल्ला पर लगाया। हालांकि हिजबुल्ला ने उन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन, इसराइल हमलों का बदला लेने से पीछे नहीं हटा और हिजबुल्ला को निशाना बनाकर लेबनान पर हमला करने लगा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.