ISRO आज लॉन्च करेगा अपना सबसे भारी रॉकेट, 36 सैटेलाइट सहित कुल वजन 5805 किलो, जुडी हैं अमेरिका-जापान सहित 6 देशों की कंपनियां

0 148

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आज रविवार यानी 26 मार्च को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट (Satelites) एकसाथ लॉन्च करने जा रहा है। वहीं इन भेजे जा रहे सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है। इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। यह लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से अब से कुछ देर बाद यानी सुबह 9.00 बजे की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इसमें ISRO के 43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट (GSLV-MK III) का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इस बार दूसरे लॉन्चपैड से उड़ान भरेगा। गौरतलब है कि, यह लॉन्च पैड चंद्रयान-2 मिशन समेत अब तक पांच सफल लॉन्चिंग कर चुका है। वहीं LVM3 से चंद्रयान-2 मिशन सहित लगातार 5 सफल और शानदार मिशन लॉन्च किए जा चुके हैं। यह अबकी इसकी छठी उड़ान है।

यह भी बता दें कि, वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का ये दूसरा मिशन होने जा रहा है। नेटवर्क एक्सिस एसोसिएटेड लिमिटेड यानी वनवेब (OneWeb) UK की संचार कंपनी है। वहीं अगर यह लॉन्चिंग कामयाब होती है, तो वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को भी पूरा कर लेगी। वहीं इससे दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.