मुख्‍यमंत्री योगी से बोले जैकी श्रॉफ, ‘थिएटर में पॉपकॉर्न की कीमत कम करो साहब’

0 130

मुंबई (Mumbai) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिन की मुंबई यात्रा (mumbai travel) पर हैं और उन्होंने इस दौरान सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), सुभाष घई (Subhash Ghai), जैकी श्राफ (Jackie Shroff), राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi), मनमोहन शेट्टी (Manmohan Shetty) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की। बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड बायकॉट (bollywood boycott) का मुद्दा रखा तो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सिनेमा लवर्स और फैन्स जैकी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

क्या बोले जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जैकी श्रॉफ ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बातचीत में कहा, ‘कभी भी घर में खाना चाहिए तो हुकुम करना मिल जाएगा…। बड़े लोग आए हैं, सब बात कर रहे हैं अच्छा लग रहा है। थिएटर में पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो साहब। 500 रुपए लेते हैं, पॉपकॉर्न का.. पॉपकॉर्न खाना होता है ये क्या हुआ है । अब उत्तरप्रदेश में जब सिनेमाहॉल बनेगा तो ऐसा उनका दंड रखें कि इतना नहीं खा सकते भाई । खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ लेकिन इतना खाओ कैसे खा सकते हैं यार। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे लेकिन अंदर कौन जाएगा?’

बायकॉट बॉलीवुड पर सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाने की अपील की। सुनील ने कहा, ‘ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है। ये हैशटैग जो चल रहा है, #BoycottBollywood आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो कहीं भी होती ही है। लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे ही हैं। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा यानी अच्छी जगह नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं। मैं बॉर्डर जैसी फिल्म में भी था। काफी अच्छी फिल्मों में मैं था। लेकिन हमारा जो परसेप्शन चल रहा है कि बॉयकॉट बॉलीवुड, उसको कैसे हटाया जाए…?

हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते…
सुनील ने आगे कहा,’ट्विटर पर ट्रेंड चलता है, उसे कैसे रोका जा सकता है। अगर इसे रोका जाए तो… बेशक यूपी जैसी जगह नहीं है। यह हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर सुनील शेट्टी बना तो इसी यूपी की वजह से। 99 फीसदी लोग हम वैसे हैं नहीं। हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते। हम दिनभर गलत काम नहीं करते। अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं। भारत को अगर बाहर के देशों से भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूजिक और कहानियां। अगर हम उस पर ध्यान दें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप ये कहें तो बहुत फर्क पड़ सकता है सर।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.