भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

0 325

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम समेत सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में जगदीप धननखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को वेंकैया नायडू एवं उनके उत्तराधिकारी धनखड़ की उनके आवास पर मेजबानी की। लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि नायडू एवं बिरला ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ राष्ट्रीय हित और संसदीय मामलों के मसलों पर अपने दृष्टिकोण तथा अनुभव साझा किए।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझनू जिले के किठाना में हुआ था। धनखड़ की प्रारंभिक शिक्षा किठाना गांव के के ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय में हुई। पांचवीं के पश्चात् उनका दाखिला गरधाना के सरकारी मिडिल स्कूल में हुआ। तत्पश्चात, उन्होंने चित्तौड़गढ़ के सैनिक विद्यालय में भी पढ़ाई की। धनखड़ ने फिजिक्स से स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। धनखड़ ने वकालत का आरम्भ राजस्थान उच्च न्यायालय से किया था। वे राजस्थान बार काउसिंल के चेयरमैन भी रहे थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.