Tiranga Yatra:जहांगीरपुरी में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे हिंदू-मुस्लिम एक साथ , दिखा अद्भुद नजारा

0 373

 Tiranga Yatra : राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदुओं और मुसलमानों ने शांति और सौहार्द का संदेश देते हुए रविवार को साथ आकर तिरंगा लहराया । इलाके में सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिस की मदद से यह यात्रा आयेजित की गई । यात्रा में दोनों समुदायों के लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली

यात्रा में शामिल लोगों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे जोरो से लगाए । सी-ब्लॉक के कई निवासी सड़कों के किनारे खड़े रहे, जबकि अन्य ने अपनी खिड़कियों और बालकनी से देखी । दर्शकों ने भी तिरंगा लहराया और रैली में शामिल लोगों पर फूल बरसाए ।

तिरंगा यात्रा कुशल चौक से शुरू होकर पूरे सी-ब्लॉक का चक्कर लगाने के बाद कुशल चौक पर खतम हुई । इस यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि गुजरते दिनों के साथ हालात सुधर रहे है , इससे हालत सुधर होते है ।

ये भी पढ़े –  Happy Birthday Varun Dhawan : जब वरुण धवन को उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने किया था रिजेक्ट।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.