उद्योग जगत की बुनियादी आर्थिक चुनौती को स्वीकार नहीं रही सरकार, जयराम रमेश ने लगाया आरोप

0 93

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर आर्थिक मामलों में गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय उद्योग जगत कमजोर उपभोक्ता मांग वृद्धि की वास्तविकता का सामना कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार बुनियादी आर्थिक चुनौती को स्वीकार करने से इनकार कर रही है।

पार्टी महासचिव ने एक खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय उद्योग जगत ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की धीमी शुरुआत की है, जिसमें शुद्ध कमाई में गिरावट और राजस्व में मामूली वृद्धि हुई है।

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रतिकूल परिस्थितियों से कॉरपोरेट मुनाफे को जो अस्थायी बढ़ावा मिला था, वह अब कम हो रहा है और उद्योग जगत कमजोर उपभोक्ता मांग वृद्धि की वास्तविकता से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सबसे बुनियादी आर्थिक चुनौती है, जिसे ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री’ की सरकार स्वीकारने और उससे निपटने से इनकार कर रही है।’’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.