पर्यटन को बढावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित किये जाने पर जोर: जयवीर सिंह

0 291

लखनऊ: पर्यटन विभाग द्वारा 100 दिन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत 118 पर्यटन विकास की परियोजनाओं को पूरा किया गया। इसके अलावा 75 जनपदों में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषदों का गठन किया गया तथा जनपद स्तर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति का गठन संबधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में करने हेतु क्षेत्रीय स्तर पर पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग में तैयार किये गये एजेण्डे के तहत युद्ध स्तर पर कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये है। इसके तहत राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेवल मार्ट/ रोड शो में भाग लेने के लिए अरेबियन ट्रेवल मार्ट दुबई-2022 में पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें 40 से अधिक मीटिंग करायी गयी।

जयवीर सिंह ने बताया कि एडवेन्चर टूरिज्म को प्रोत्साहन हेतु ब्रज-आगरा कार रैली का आयोजन किया गया। इसके अलावा विगत 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपद वाराणसी, कुशीनगर, श्रावस्ती एवं संकिसा में बुद्धिष्ट कनक्लेव का भव्य आयोजन कराया गया। उन्होने बताया कि पर्यटन विभाग में पर्यटन को बढावा देने और पर्यटकों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिये गये है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.