Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चार आतंकियों के मारे जाने की खबर
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तीन से चार इलाकों में सुरक्षाबलों संघ आतंकवादियों के मुठभेड़ की खबर सामने आई, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कश्मीर के चार पांच स्थानों पर जॉइंट शर्ट्स अभियान आरंभ किया गया, इसी दौरान 1 पाकिस्तानी सहित जिम के 2 आतंकी को मारा गया , लश्कर के 1 आतंकवादी गांदरबल और हंदवारा में मारे गए ।
Also read:-CBSE TERM EXAM : JEE MAINS से क्लैश नहीं होगी CBSE TERM-2 की परीक्षाएं, Students को बड़ी राहत
खबरों के मुताबिक बता दें की इसी दौरान 1 जिंदा आंतकी को गिरफ्तार किया गया । जम्मू कश्मीर के पुलवामा चेवाकला इलाके में कल रात सुरक्षाबलों संग आतंकियों के हुए मुठभेड़ में 1 पाकिस्तानी सॉन्ग दो आतंकियों को मार दिया गया आज सुबह गांदरबल के सेरच इलाके में एक आतंकी को मार गिराया गया, पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
Jammu and Kashmir
रिपोर्ट – आंचल सिंह