जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड

0 84

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरकार वो मिल ही गया जिसके वो असल हकदार हैं. जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रैंकिंग में नंबर 4 पर थे. लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. बता दें नंबर 1 बनने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में नंबर 1 बनना अपने आप में ही बड़ी बात है. वो क्रिकेट इतिहास के इकलौते गेंदबाज हैं जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं. बुमराह वनडे और टी20 में नंबर 1 बन चुके थे और अब टेस्ट में भी उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. यही नहीं बुमराह नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की बादशाहत को खत्म किया. अश्विन लंबे समय से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए थे. अब अश्विन तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं. कागिसो रबाडा दूसरे और पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं.

भारतीय पिचों पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहता है लेकिन बुमराह ने सभी को हैरान करते हुए हैदराबाद और विशाखापट्टनम में कहर ढा दिया. ये खिलाड़ी महज 4 पारियों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहा. विशाखापट्टनम टेस्ट में तो बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए. इस अविश्वसनीय गेंदबाजी के दम पर उन्होंने दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया.

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर अबतक कमाल का रहा है. ये खिलाड़ी सिर्फ 34 मैचों में 155 विकेट चटका चुका है. उनकी गेंदबाजी औसत सिर्फ 20.19 है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका हर जगह टेस्ट में कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय पिचों पर भी इस खिलाड़ी ने सिर्फ 6 मैच में 29 विकेट हासिल कर लिए हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.