रांची: सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद रविवार को झारखंड बंद का छात्र संगठन ने आह्वान किया है। बंद का आह्वान कई छात्र संगठनों ने किया है। अग्निपथ योजना वापस लेने, सेना में ठेका प्रथा पर बहाली बंद करने, सेना के सभी खाली पदों पर स्थाई बहाली करने और बॉर्डर की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने की मांग को लेकर आरवाईए, एआईएसएफ, डीवाईएफआई, एसएफआई, एआईडीएसओ, एआइडीओ आदि छात्र संगठनों ने बिहार के बाद रविवार (19 जून) को झारखंड बंद का आह्वान किया है।
इस बंदी में समर्थन देने के लिए अन्य छात्र संगठनों से भी अपील की गई है। इस संबंध में माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि बंद का हमारे छात्र संगठनों ने समर्थन किया है। बंद शांतिपूर्ण तरीके से करने का भी आह्वान किया गया है।