महाकुंभ से स्नान कर लौट रही JMM सांसद की कार का एक्सीडेंट, महुआ माझी का एक हाथ टूटा, हालत गंभीर

0 128

Mahua Maji Accident: झारखंड के लातेहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में महुआ माझी घायल हो गई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महुआ को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में सांसद माझी के परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद महुआ माझी की कार होटवाग सदर थाना क्षेत्र के NH 75 पर खुशबू ढाबा के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सांसद, उनके बेटे सोमबित माझी और बहू कृति भी घायल हो गए। हादसे में कार ड्राइवर भी घायल हुआ है।

सांसद के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर
सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद महुआ माझी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद सांसद के बेटे ने रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की।

हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस देने में करीब एक घंटे देर की। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जल्द एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। आखिरकार लातेहार थाना प्रभारी दुलाड़ चौधरी के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और घायलों को रांची के रिम्स पहुंचाया गया।

कार अनियंत्रित होकर हुई हादसे का शिकार
लातेहार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि महुआ माझी कुंभ स्नान करके रांची लौट रही थीं। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत लातेहार अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महुआ माझी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

कहा जा रहा है कि कार चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:22