Happy Birthday Manoj Bajpayee:गैंगेस्टर से लेके फैमिली मैन तक का सफर , हर किरदार को किया अमर

0 545

Happy Birthday Manoj Bajpayee:मनोज बाजपाई का नाम बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में गिना जाता है। इन्होंने न केवल हिंदी, बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

मनोज बाजपाई का जन्म सन 1969 को आज ही के दिन 23 अप्रैल को बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से बेलवा गाँव में हुआ था। उनका नाम मनोज उस समय के लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार के नाम पर रखा गया। वह एक ब्राह्मण फॅमिली से तालुकात रखते है। उनके अलावा उनके 5 और भाई बहन है। जब वह 17 साल के थे तब वह पढाई करने के लिए नई दिल्ली आए थे। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के रामजस कॉलेज (Ramjas College) में एडमिशन लिया। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। उन्होंने ओम पूरी और नसीरुद्दीन शाह से नेशनल अचूल ऑफ़ ड्रामा (National School of Drama) के बारे में सुना था, तो उन्होंने फिर वहां के लिए अप्लाई किया।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में दूरदर्शन के धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ से की थी। इसके उसी साल उन्होंने बायोग्राफिकल ड्रामा (Biographical Drama) फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया।

लेकिन साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर (Gangs Of Wasseypur) से अलग पहचान मिली। उसके करैक्टर सरदार खान को लोगों ने खूब पसंद किया।

बात करें अगर शादीशुदा जिंदगी की तो उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में एक लड़की से शादी की थी। हालांकि वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और टूट गई। इसके बाद साल 2006 में मनोज बाजपेयी ने अभिनेत्री नेहा से शादी की है। आपको बता दें कि नेहा का असल नाम शबाना रजा है। मनोज बाजपाई उनके साथ काफी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आवा नायला (Awa Nayla) है।

मनोज बाजपाई ने साल 2019 में OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था। उनकी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थ्रिलर वेब सीरीज फॅमिली मैन (Family Man) को पब्लिक ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद साल 2021 में इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आया था। उनको भी दर्शको ने काफी पसंद किया।

मनोज बाजपाई को साल 2019 में पद्मा श्री से भी नवाज़ा गया है। इसके अलावा उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी मिल चुके है। शायद ही ऐसा कोई किरदार हो जो मनोज बाजपाई ने नहीं निभाया हो।

Also Watch:- VSERV ACADEMY – Crafting Career | Introduction about IT Academy

Also Read:-Brajesh Pathak : प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था करें अनिवार्य – ब्रजेश पाठक

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.