JP Nadda MP Visit:भोपाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भव्य स्वागत

0 320

JP Nadda MP Visit : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून को भोपाल और 2 जून को जबलपुर में आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंने पहुंच गये है । भोपाल आगवन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ,राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया उसके बाद  एयरपोर्ट से जेपी नड्डा स्टेट हैंगर पहुंचे। स्टेट हैंगर पर सभी मंत्री, सांसद, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।   यहां से नड्डा ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा नानक टेकरी पहुंचकर दर्शन कर मत्था टेका । फिर शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को फूल अर्पित किये ।  स्थित नेताजी सुभाष प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर  पहुचे ।

यह है नड्डा का  कार्यक्रम का समय 
दोपहर 1:00 बजे – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित

दोपहर 1:45 बजे – मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल की परिचय बैठक में शामिल होंगे।

दाेपहर 2:30 बजे – मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। यहां से सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।

दोपहर 3:25 बजे – मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति, प्रदेश के मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक, विभागों के प्रदेश संयोजक, सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे।

शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभोज विमानतल पहुंचकर जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

जबलपुर संभागीय कार्यालय में होगा भव्य स्वागत
शाम 6:15 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचेंगे। यहां पार्टी नेता उनकी अगवानी करेंगे।
शाम 6:30 बजे – विमानतल से संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। विमानतल से संभागीय कार्यालय के बीच विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत होगा।
रात 9:15 बजे – राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सांसद राकेश सिंह के निवास पर पहुंचेंगे।
रात 10:15 बजे – अपने ससुराल पचपेढ़ी पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें – Hardik Patel Joins BJP: बीजेपी में शामिल होंगे नेता हार्दिक पटेल , 2 जून को लेंगे को लेंगे सदस्यता

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.