कामिनी शर्मा ने ली एनसीपी की सदस्यता, पार्टी ने बनाया प्रदेश महासचिव

0 48

लखनऊ, क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा की कुल वधू कामिनी शर्मा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह व राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कामिनी शर्मा को पार्टी ने प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा है। कामिनी ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है वो उसका पूरे मनोयोग पालन करेंगी।

कौन हैं कामिनी
कामिनी शर्मा का जन्म बाराबंकी जिले के नसीपुर गांव में हुआ। बचपन से ही उन्होंने घर में राजनैतिक माहौल देखा। आपातकाल के दौरान उनके घर में जार्ज फर्नांडीज, शरद यादव सहित कई बड़े नेताओं ने पनाह ली। कामिनी की शादी कानपुर के क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा के परिवार में हुई। कामिनी का ससुराल पक्ष भी राजनीति में दखल रखता है। चाचा ससुर हरि किशोर जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया।

कामिनी स्वयं समाजसेवा में सक्रिय हैं। निर्धन परिवारों को मदद और उनके बच्चों की शिक्षा व विवाह में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। अब देखना होगा कि कामिनी सक्रिय राजनीति में कितना सफल होती हैं।

कोरोना महामारी के दौरान कामिनी ने 28 परिवार के राशन और दवा का जिम्मा उठाया. वो हर दिन सुनिश्चित करती की कोई भूखा ना रहे. किसी के बच्चे भूख से तड़पे नहीं. इसके sath ही अभीतक कामिनी ने लगभग 35 गरीब बच्चियों की शादी में पूरी मदद की. कामिनी अपने श्वसुर पंडित देवी प्रसाद शर्मा के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं. जो भी मदद मांगने आये उसकी जाति, धर्म पूछे बिना उसकी मदद करना पंडित जी की तरह कामिनी भी इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं. कामिनी के पति और खास कर उनकी बहु सीमा इसमें उनका पूरा साथ देती है.

कामिनी के एनसीपी ज्वाइन करने के बाद यूपी खासकर कानपुर से लेकर ललितपुर तक पार्टी के जनाधार में काफी बढ़ोत्तरी होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस इलाके में उनके परिवार का काफी सम्मान है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा से कामिनी अगला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:53