कंगना रनौत की बढ़ी टेंशन, राष्ट्रद्रोह मामले में आगरा की अदालत में आज पेशी

0 64

आगरा: जहां एक तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत राष्ट्रद्रोह मामले में नोटिस दिए जाने के बावजूद बीते 18 दिसंबर बुधवार को आगरा की अदालत में पेश नहीं हुईं थीं। वहीं अदालत की ओर से कंगना को तीसरी बार नोटिस दिया गया था, लेकिन तीनों बार न तो कंगना हाजिर हुईं और न ही उनकी तरफ कोई अधिवक्ता पेश हुआ। ऐसे में अब अदालत ने अभिनेत्री को आज यानी 2 जनवरी 2025 को उसके सामने पेश होने का आदेश दिया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था।

जानकारी दें कि, किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने के आरोप में कंगना रनौत के खिलाफ केस दायर किया गया था। बीते 26 अगस्त 2024 को भाजपा सांसद कंगना रनौत ने टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके पहले बीते 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था।

मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में कंगना रनौत के विरुद्ध देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था। उनका आरोप है कि कंगना रनौत ने बीते 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताते हुए उनके विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का खुब प्रयोग किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.