Kanpur News: पति को तलाक देकर पत्नी ने प्रेमी संग थाने में रचाई शादी, बाराती बने थानेदार

0 205

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात में पति की प्रताड़ना (husband torture) से तंग आकर पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और उसके बाद थाने में प्रेमी के साथ शादी रचा ली. पुलिस ने दोनों को सुरक्षा देने का वादा किया है और परिजनों को हिदायत दी है की अगर कोई भी महिला को प्रताड़ित करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामला मूसानगर का है. घाटमपुर थाना क्षेत्र के कटरी गांव में छोटे लाल ने अपनी बेटी मिथलेश की शादी 2010 में दुर्गागंज निवासी सर्वेश के साथ की थी. बताया जा रहा है की शादी के बाद से दोनों में काफ़ी अनबन रहती थी. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी मिथलेश ने पति को तलाक दे दिया और फिर हरिओम नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. प्रेमी हरिओम के परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो लोग इस लिव इन रिलेशनशिप का विरोध करने लगे.

मामला थाने पहुंचा तो दोनों की रजामंदी के बाद थाना परिसर में ही उनकी शादी करवा दी गई. महिला का 10 साल का बेटा और 7 साल की बेटी पहले पति से है और प्रेमी हरिओम से 8 महीने की एक बच्ची है. प्रेमी हरिओम सूरत में नौकरी करता है और वो छुट्टी पर अपने घर मूसानगर आया था. दोनों एक दूसरे को 2 साल से जानते हैं.

मूसानगर थाने (Musanagar Police Station) के प्रशिक्षु सीओ और थानाध्यक्ष प्रिया सिंह ने बताया की महिला मिथलेश हरिओम के साथ रह रही थी. युवक के परिजन इसका विरोध कर रहे थे जिसके बाद महिला और युवक से पूछताछ की गई तो दोनों पति-पत्नी के रूप में राजीखुशी से एक दूसरे के साथ रहते थे. अधिकारी ने कहा, थाना परिसर में बने मंदिर में दोनों की रजामंदी से शादी करवाई गई और उनके परिजनों को हिदायत दी है की अगर महिला को कोई अब प्रताड़ित करेगा तो उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.