Kapil Sibal dumps Congress : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी , समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
Kapil Sibal dumps Congress : 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का नामांकन अब शुरु हो गया है । इस चुनाव का सबसे बड़ा डेवलपमेंट यह है कि अब तक कांग्रेस सांसद रहे कपिल सिब्बल इस बार समाजवादी पार्टी के कोटे में जा चुके है । सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजगी । नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा के साथ दफ्तर पहुचें
समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का मन बना चुकी है । अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं. इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो जाएगा
ये भी पढ़ें – श्रीलंका में छह गुना से भी अधिक बढ़ी महंगाई, पेट्रोल 82 रुपये और डीजल 111 रुपये हुआ महंगा, जानिए आज का रेट