बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजादा (Shezada) की दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. वह सेट से अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. दिल्ली की ठंड में शूटिंग करने में कार्तिक की हालत खराब हो रही है.आपको बता दें शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. दोनों इससे पहले फिल्म लुका छुपी में साथ में काम कर चुके हैं. कार्तिक और कृति के अलावा मनीषा कोइराला और परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
शहजादा को वरुण धवन के भाई रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. दिल्ली में फिल्म का दूसरा शेड्यूल चल रहा है. बीते महीने कार्तिक ने फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म किया था. जिसके बाद उन्होंने रोहित के साथ सेल्फी शेयर की थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ये खुश डायरेक्टर है. मेरी वजह से. शेड्यूल खत्म.