नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनके “फर्जी मतदाता” वाले बयान को लेकर जबदस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़कर जवाब जरूर देगी। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में नड्डा ने केजरीवाल पर पिछले 10 सालों में दिल्ली में “भ्रष्टाचार की आपदा” पैदा करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार की आपदा पैदा करके दिल्ली को लूटने वाले अरविंद केजरीवाल को हार का डर सताने लगा है और वह बौखला गए हैं तथा उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाइयों और बहनों के खिलाफ निराधार बयानबाजी करने लगे हैं। नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने हमारे यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी मतदाता कहकर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़कर जवाब जरूर देगी।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में कथित अनियमितताओं को लेकर अपनी ‘चिंताओं’ को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की। पार्टी ने इस सीट पर मतदाता पंजीकरण और नाम हटाने में उल्लेखनीय वृद्धि को उजागर किया और बड़े पैमाने पर “मतदाता धोखाधड़ी” होने का आरोप लगाया।
आप प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13,000 नए मतदाता आवेदन प्राप्त हुए। ये सभी लोग सिर्फ 15 दिनों में कहां से आ गए? ये लोग फर्जी वोट बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से आ रहे हैं। तीसरा, हमने बताया कि नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और स्वास्थ्य शिविर लगाकर चश्मे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने 15 जनवरी को घोषणा की थी कि रोजगार मेले लगाए जाएंगे। यह सब चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आता है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप प्रमुख पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि वह यूपी और बिहार के लोगों के प्रति नफरत से भरे हुए हैं। आज उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को ‘फर्जी मतदाता’ कहा है। राष्ट्रीय राजधानी के विकास में यूपी और बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है। दिल्ली के लोग आपके खिलाफ वोट देकर यूपी और बिहार के लोगों के अपमान का बदला लेंगे।