केजरीवाल, सिसोदिया ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक

0 176

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।’’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनीति जगत में पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने वाले मुलायम सिंह यादव जी का निधन बेहद दुखद है। उनके शुभचिंतकों, प्रियजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए। प्रभु श्री राम उनकी आत्मा को अपने चरणो में स्थान दे व शांति प्रदान करे।”

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह में कहा कि भारतीय राजनीति में पिछड़ों शोषितों की आवाज़ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिजनों,समर्थकों को ये पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 0816 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 22 अगस्त को अस्पताल कराया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.