सपा प्रमुख पर केशव प्रसाद मौर्य का हमला, बोले- अखिलेश की असलियत आई सामने…PDA मतलब धोखा

0 104

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी प्रमुख (SP chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की असलियत जनता के सामने आ गई है. पीडीए (PDA) मतलब बहुत बड़ा धोखा (betrayal) है. हम माता प्रसाद पांडे का बहुत सम्मान करते हैं, वह नेता प्रतिपक्ष बने हैं, उन्हें बधाई देते हैं.

उन्होंने सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश की असलियत जनता के सामने आ गई है. पीडीए मतलब बहुत बड़ा धोखा है. हम माता प्रसाद पांडे का बहुत सम्मान करते हैं, वह नेता प्रतिपक्ष बने हैं, उन्हें बधाई देते हैं, लेकिन अखिलेश का असली चेहरा सामने आ गया.

उन्होंने यह भी कहा कि अभी जो फीडबैक आ रहे हैं, जिसमें पता चला है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में लोगों को गुमराह करके वोट लिए हैं. उस वर्ग से आने वाले नेता बहुत मायूस हैं. बहुत सपने संजोए हुए थे. बीजेपी नेता ने शिवपाल यादव की इशारा करते हुए कहा कि चाचा भी सपने संजोए हुए थे और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मन में बहुत-सी इच्छाएं लेकर बैठे हुए थे, लेकिन अखिलेश यादव ने पीठ में छुरा घोंप दिया.

इससे पहले उन्होंने अपने आधिकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा सबका साथ सबका विकास और सम्मान है. 2027 में 2017 दोहराना है. कमल खिला है फिर खिलाना है.

वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात.उन्होंने यह भी कहा कि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं, क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है. वह किसी से छिपा नहीं है. वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग जरूर सावधान रहें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.