keshav Prasad Morya Deputy CM : केशव प्रसाद मौर्य के बाद कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का Deputy CM ?
keshav Prasad Morya Deputy CM एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने उत्तर प्रदेश कि गद्दी सभांल ली है । तो अब प्रचंड बहुमत के साथ नई कैबिनेट का विस्तार होना तय है । इसके साथ ही मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय तथा जातीय संतुलन साधने पर भी फोकस रहेगा। भाजपा 2024 के लोकसभा की तैयारी में जुट जाएगी और मंत्रिमंडल के गठन में इसका भी ख्याल रखा जाएगा । उसके साथ यह भी देखना होगा की उत्तर प्रदेश का डिप्टी सीएम इस बार कौन होगा
स्वतंत्र देव, असीम, बेबीरानी, राजेश्वर बन सकते हैं मंत्री
योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री पद जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
दिल्ली में जब पीएम का भाषण चल रहा था उसी दौरान यूपी की सिराथू सीट पर बवाल हो रहा था. पुलिस पर बीजेपी समर्थक पत्थर फेंककाउंटिंग रुकवा दी गई थी, ईवीएम में गड़बड़ी की बात जो दो दिन पहले सपा कर रही वही बात सिराथू में बीजेपी ने शुरू कर दी. दरअसल, सिराथू सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य खड़े थे, जिन्हें ओबीसी लीडर के रूप में पार्टी पेश भी सामने समाजवादी पार्टी की टिकट से पल्लवी पटेल खड़ी थी जो अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. वही अनुप्रिया पटेल जिनकी पार्टी, अपना दल सोनेलाल, बीजेपी के साथ गठबंधन में है. काउंटिंग को लेकर खूब बवाल हुआ लिहाज़ा घंटों तक रुकी काउंटिंग देर रात में जाकर पूरी हुई और केशव प्रसाद मौर्य सात हज़ार से ज्यादा वोट से मेक्स लाइफ टर्म प्लान खरीदें और हार गए
Also Read:- UP ELECTION RESULTS 2022 : हार के बाद Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा लोगो का निर्णय मुझे स्वीकार
इस दौरान हंगामा होने के बाद खुद पल्लवी पटेल काउंटिंग सेंटर पर गयी . गौर करने वाली बात ये है कि सिराथू केशव टैक्स बचाएं मौर्य का गृह जनपद है, वो 2012 में यहां से सांसद तक रहे हैं . लेकिन इस मर्तबा जब पार्टी दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही तो वहीं डिप्टी सीएम को हार का मुँह देखना पड़ा। तो अब यहां से केशव प्रसाद मौर्य का आगे का भविष्य क्या होगा बी?, क्या वहीं जगह जो पार्टी में सालो से है वही रहेगी याह कोई और जगह मिलेगी। पार्टी की रणनीति अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कैबिनेट विस्तार पर पता चलेगा की किसको पार्टी में क्या जगह मिलेगी।
रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल