Officers Family:सरकारी अफ़सरों से भरा हुआ है खाँन परिवार,इस मुस्लिम परिवार में ,3 IAS, 1 IPS, 4 RAS और DIG, कर्नल, ब्रिगेडियर सहित 14 अफसर है
Officers Family:एक ऐसा घर जिसमें भरे हुए IAS , IPS , RAS ,और DIG बड़े अफसर । इस परिवार के लोगो के पदो को जानकर आप हैरान रह जाएगे । राजस्थान में फौजियों वाले जिले झुंझुनूं के गांव नूआं में बड़ी कोठड़ी के पास नायब सुबेदार हयात अली मोहम्म खान और शरीफन बानो का घर है, जो अफसरों की खान है। यहां आईएएस, आईपीएस व आरएएस जैसे बड़े लोग इस परिवार में पैदा हुए है । गांव नूआं के इस कायमखानी मुस्लिम परिवार ने प्रशासनिक सेवा ही नहीं बल्कि इंडियन आर्मी को भी बेहतरीन अफसर के रुप दिये है । कलेक्टर, आईजी समेत यहां से ब्रिगेडियर व कर्नल निकले हैं। इस अकेले परिवार में बेटा, बेटी, भानजे व दामाद को मिलाकर 14लोग बड़े अफसर है ।
इस परिवार से कलेक्टर, आईजी समेत यहां से ब्रिगेडियर व कर्नल बने है । इस अकेले परिवार में बेटा, बेटी, भानजे व दामाद को मिलाकर 14 अफसर बने है ।
1. लियाकत खान, आईपीएस
2. अशफाक हुसैन, आईएएस
3. जाकिर खान, आईएएस
4- शाहिन खान , आरएएस
5- मोनिका , डिआईजी जेल
6. शाकिब खान, ब्रिगेडियर, भारतीय सेना
7- सलिम खान , आएएस
8. शना खान, आरएएस
9- फराह खान , आईआरएस
10- अमल उल जमाल चौधरा , आईएएस
11- जावेद खान , आरएएस ़
12- इशरत खान , कर्नल , भारतीय सेना
गांव नूआं के जावेद खान बताते हैं कि हमे लियाकत खान साहब के परिवार पर अभिमान है । शफीक अहमद खान भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत कर रहे है । ये वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी, शासन सचिवालय, राजस्थान के पद से 2016 में रिटायर्ड हुए हैं।ब्रिगेडियर शाकिब हुसैन एव कर्नल इशरत खान कर्नल जकी अहमद खान के बेटे और बेटी है
Also Read:-The Kashmir Files:सिंगापुर में लगा ‘द कश्मीर फाइल्स’ हुआ बैन..धर्मनिरपेक्षता का लगा आरोप।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल