पटना: बिहार के सेलिब्रिटि टीचर खान सर बीमार हो गए हैं। आज अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको पटना स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती होने का फोटो और वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि डिहाइड्रेशन फीवर और थकान की वजह से खान सर की तबीयत खराब हो गई। खान सर फिलहाल, प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का फोटो भी सामने आई है। जिसमें खान को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और ऑक्सीजन भी लगाया गया है।
गिरफ्तारी की उड़ी थी अफवाह
इससे पहले शुक्रवार रात खान सर के गिरप्तारी की अफवाह भी उड़ी थी। बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में खान सर पहुंचे थे। गर्दनीबाग में वह छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उनके हिरासत में लेने की खबर उठी थी। जो कि बाद में अफवाह निकली।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का वे समर्थन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अत्यधिक थकान और तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। खान सर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। खान सर शुक्रवार के आंदोलन में भी शामिल हुए।