कियारा आडवाणी ने ली डॉन 3 के लिए रणवीर से ज्यादा फीस

0 74

मुंबई : लंबे अरसे से शाहरुख खान की मूवी डॉन के पार्ट 3 का इंतजार था। इसका इंतजार इस साल खत्म हुआ। दिलचस्प बात ये है कि इसमें अबकी बार रणवीर सिंह डॉन का रोल निभाएंगे। मूवी में कियारा आडवाणी को भी कास्ट किया गया है। कियारा को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिल रही है, अब इसकी जानकारी भी मिल गई है। डॉन 3 का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

यही नहीं इसके लिए कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। अब जब बजट इतना बड़ा होगा तो फीस भी कलाकारों की तगड़ी होगी। कियारा को इस मूवी के लिए काफी मोटी रकम मिली है। बताया जा रहा है कि ये उनकी अब तक की सबसे अधिक फीस होगी। डॉन 3 में कियारा को रणवीर सिंह से भी ज्यादा पीस मिली है। कियारा को इस मूवी के लिए 13 करोड़ रुपये का भारी भरकम चेक दिया गया है। डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इसके लिए दो एक्ट्रेस को चुना था कियारा और कृति सैनन। कियारा के साथ बात बनी और उनको इसमें ले लिया गया। इसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी। फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.