नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 28 मार्च को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है, ऐसे में जो उम्मीदवार किसी भी कारणवश अपने आवेदन पत्र में की गई गलती को अभी तक सुधार नहीं पाएं हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे सही कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि एनटीए ने 26 मार्च को करेक्शन विंडो खोली थी, जो अब आज बंद होने वाला है। एनटीए ने पहले ही उम्मीदवारों को बता दिया था कि वे किन-किन ऑप्शन में बदलाव कर सकते हैं। जिन्हें नहीं पता उनको बता दें कि आप अपने आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अपना स्थायी पता नहीं बदल सकते।
कब शुरू होगी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई से शुरू होगी, जो 1 जून तक होनी है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। साथ ही इस परीक्षा के लिए देश भर में 388 एग्जाम सेंटर और देश के बाहर विदेशों में 24 सेंटर बनाए जाएंगे।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
CUET UG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम के 3-4 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड केवल आनलाइन मोड में जारी किया जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
क्या-क्या हुए बदलाव?
UGC गाइडलाइन के मुताबिक, अब उम्मीदवारों को किसी भी विषय में परीक्षा देने की अनुमति है, भले ही उन्होंने कक्षा 12वीं में वह विषय लिया है या नहीं। इस परीक्षा के लिए टाइम पीरिएड 60 मिनट यानी 1 घंटा दिया जाएगा। जबकि पिछले साल तक हर विषय के लिए परीक्षा के लिए यह समय अलग-अलग था। इसके अलावा, विषयों की संख्या भी घटाकर 37 कर दी गई है, जो पहले 63 थी। सीयूईटी यूजी मार्किंग स्कीम के मुताबिक, इस साल से उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए 5 नंबर दिए जाएंगे और एक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा।
क्या है सीयूईटी यूजी परीक्षा?
CUET UG परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर ही देश भर के सेंट्रल, स्टेट और अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज, कॉलेज में एडमिशन आयोजित की जाती है।