आज भारत में क्यों मनाया जाता है ‘Black Day’, जानिए पुलवामा अटैक की पूरी कहानी

0 57

Pulwama Attack Black Day: दुनिया में जहां पर वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है वहीं पर आज भारत के लिए काला दिन भी है। यहां पर भारत के इतिहास में 14 फरवरी को पुलवामा अटैक की बरसी के तौर पर जाना जाता है। पुलवामा के खतरनाक हमले में करीबन 40 सैनिक शहीद हो गए तो वहीं देश के लिए यह झकझोर देने वाला दिन है। यहां पर पुलवामा के लिए कैसा दिन रहा और उस दिन कैसे यह घटना घटी चलिए जानते है इसके बारे में…

जानिए पुलवामा अटैक के 2019 वाला दिन
यहां पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवाद का एक विनाशकारी रूप देखने के लिए मिला था जहां पर इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। बताते चलें कि, 2019 की यह घटना श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवंतीपोरा के गोरीपोरा में हुआ था। जहां पर 60 से अधिक सैन्य वाहन और लगभग 2,547 सैनिक के साथ सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था। उस दौरान सैनिकों की ओर से ड्राइवर को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद, वाहन ने आदेशों की अनदेखी करना जारी रखा।

विस्फोटकों से भरे एक वाहन ने सैन्य बसों में से एक को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण एक बड़ा विस्फोट हुआ, जो इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था। यहां पर विस्फोट इतना खतरनाक था कि,आसपास के क्षेत्र को धुएं और आग के घने बादल में घेर लिया। इस हादसे में करीबन 40 सैनिकों की शहादत हो गई।

हमले का सरगना निकला जैश-ए-मोहम्मद
आपको बताते चलें कि, इस हमले के बाद आतंकवाद फैलाने वाले सरगना या आतंकवादी संगठन के प्रमुख जैश-ए-मोहम्मद ने अवंतीपोरा में हुए विनाशकारी हमले की जिम्मेदारी ली। इस बात से भारत में बदले की आग तेजी से फैल गई फिर भारत ने शहीदों की शहादत का बदला लेने की तैयारी कर दी। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की वीरगति को कुछ दिन ही बीते थे कि, हमले के 12 दिन बाद भारत ने 25 फरवरी की देर रात पाकिस्तान के बालाकोट पर जवाबी हवाई हमला किया इसमें करीबन 300 से ज्यादा आतंकवादियों की मौत हुई थी।

इस मिशन में लगभग 2,000 भारतीय वायु सेना के जवानों ने भाग लिया और क्षेत्र में आतंकवादी शिविरों पर लगभग 1,000 किलोग्राम बम गिराए। यह एयरस्ट्राइक पाकिस्तान के लिए मुंहतोड़ जवाब था।

मिग-21 क्रैश और विंग कमांडर अभिनंदन का साहस
यहां पर भारत के इस जवाबी हमले में एक उभरता हुआ नाम निकला विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान। भारत के पाकिस्तान पर जवाबी हमले के दौरान भारत के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने एक पाकिस्तानी F-16 जेट को भी मार गिराया। वहीं पर हमले में ही मिग-21 क्रैश हो गया था इसमें सवार विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया गया है। देशवासियों ने कमांडर अभिनंदन की रिहाई जल्द होने की दुआएं की। अभिनंदन को 1 मार्च, 2019 को पाकिस्तान द्वारा रिहा कर दिया गया. उनकी बहादुरी के लिए भारत सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:46