Chaitra Navratri 2022 : जानिए छठे दिन मां कात्यानी को खुश करने का मंत्र

0 303

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि का आज 7 अप्रैल 2022 को छठवां दिन है.  छठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा करने से सारी इच्छा पूरी होती है .इनकी पूजा के प्रभाव से कुंडली के दोष भी दूर होते हैं कात्यायनी की भक्ति और ध्यान से मनुष्य को अर्थ, कर्म, काम, मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. मां कात्यायनी मां दुर्गा का छठा स्वरूप है.

 

पूजन विधि:- 
नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा करने के लिए सुबह स्नान के बाद लाल या पीले रंग का कपड़े पहन ले और गंगाजल से पूजास्थल को स्वच्छ और शुद्ध कर ले .इसके बाद गणेश जी और सभी देवी-देवताओं ध्यान करें. मां को फल-फूल, कच्ची हल्दी की गांठ, रोली, सिंदूर और शहद अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप से मां की आरती करें .

मां को खुश करने का मंत्र
‘ऊँ देवी कात्यायन्यै नम:’ (108 बार जाप करें)

Also Read :BJP Foundation Day : बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरुआत….
रिपोर्ट- शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.