नई दिल्ली: करेला खानें में कड़वा ज़रूर लगता है मगर यह हमारी सेहत और त्वचा कि लिए काफी फायदेमंद है। इसमें पाए जानें वाले पोश्क तत्व हमारी त्वचा में निखार लाने के साथ ही हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे हमें रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और साथ ही हमारी इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है।
करेले का सेवन करने के अनगिनत फायदे हैं। करेले के जूस का सेवन हमारे शरीर के बढ़ते वजन को नियंत्रण में लाता है। साथ ही करेले का जूस शरीर में शुगर लेवल को कम करने में भी मदद करता है। करेला हमारे शरीर के रक्त को साफ करता है और हमारी स्किन को निखारता है। करेले का नियमित और सही मात्रा में सेवन करना हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है।