आज ही जान लें चंद्र ग्रहण से जुड़ी ये खास बातें

0 156

ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना कही जाती है और इस पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की निगाह होती है. इसे एक अशुभ घटना भी कही जाती है क्योंकि ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. बल्कि कुछ लोगों को इसके अशुभ प्रभाव का भी सामना करना होता है. इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगने वाला है. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आए गए. ऐसे में इसके दुष्प्रभाव को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. फिर भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के बीच कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण के बीच क्या करें और क्या नहीं?

चंद्र ग्रहण के दौरान न करें ये काम:-

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रहण के बीच भोजन बनाना और खाना दोनों ही वर्जित होता है.
इस बीच किसी भी प्रकार पूजा भी नहीं करनी चाहिए और मंदिर के पट बंद रखना होगा.
यह भी कहा जाता है कि ग्रहण के बीच सोना नहीं चाहिए. जितनी देर ग्रहण हो उतनी भगवान के नाम का जाप करना जरुरी होता है.
गर्भवती महिलाओं के ग्रहण के बीच घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
जिसके साथ साथ गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण दौरान चाकू या कैंची का भी उपयोग नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों को भी छूने से बचना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये काम:-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण शुरु होने से पहले खाने-पीने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते अवश्य डालने चाहिए.
चंद्र ग्रहण शुरू होने से लेकर खत्म होने तक भगवान के नाम का जप भी करना होता है.
ग्रहण खत्म होने के बाद घर की साफ-सफाई करें और पूरे घर में गंगा जल छिड़के.
इसके बाद अन्न दान करने का नियम है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.