जिस विमान दुर्घटना में 72 लोग मारे गए, उस यति एयरलाइंस के मालिक के साथ क्या हुआ था? जानें

0 160

काठमांडू. नेपाल में बीते रविवार को हुए विमान हादसे ने दुनिया को झकझोर दिया है। घटनास्थल से अब तक 70 शवों को बरामद किया जा चुका है, दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह विमान नेपाल की यति एयरलाइंस का था, जिसके मालिक आंग शेरिंग शेरपा भी ऐसे ही एक हादसे का शिकार हो चुके हैं।

2019 में शेरपा की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हेलीकॉप्टर में नेपाल के तत्कालीन उड्डयन मंत्री रवींद्र अधिकारी व अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। हादसे में पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें यति एयरलाइंस के मालिक आंग शेरिंग शेरपा, नागरिक उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक, मंत्रालय के एक निदेशक और एक उप सचिव मौजूद थे।

शेरपा के हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब छह बजे छह लोगों को लेकर उड़ान भरी। लौटते समय यह हेलीकॉप्टर एक पहाड़ की चोटी से टकरा गया और बड़ा हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर एयर डायनेस्टी हेली सर्विस का था, जो नेपाल की सबसे पुरानी हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कंपनियों में से एक है। यति एयरलाइंस के अलावा, आंग शेरिंग शेरपा के पास तारा एयरलाइंस और नेपाल की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनी, हिमालयन एयरलाइंस का भी स्वामित्व है।

वहीं, रविवार को यति एयरलाइंस विमान दुर्घटना में यात्रियों में पांच भारतीय भी थे, जिनकी पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। पांच में से चार लोग कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.