कोलकाता: जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को बयान दिया कि, हमने मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को कभी पैसा ऑफर नहीं किया। हमने सिर्फ उन्हें ये कहा था कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करवाना चाहते हैं, तो हमारी सरकार हमेंशा उनके साथ है। हालांकी मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता ने इस पर जोरदार पलटवार किया है और मुख्यमंत्री को ही झुठा करार दिया हैं।
पीड़िता की मां ने जोर गले सा कहा कि, “मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) झूठ बोल रही हैं। हमें पैसे का लालच दिया गया। । । मेरी बेटी अब वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे, अपनी बेटी की याद में कुछ बनाइए। फिर मैंने कहा, जब मेरी बेटी को न्याय मिलेगा, तो मैं आपके कार्यालय जाऊंगी और वह पैसा ले लूंगी। मुख्यमंत्री आंदोलन का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं, जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा गया, सबूत मिटा दिए गए। हम सड़क पर ही होंगे, हम आंदोलन में तब तक रहेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।”
जानकारी दें कि मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बेटी का शव सौंपते वक्त उन्हें पैसा ऑफर किया था और कहा था कि हमने अब अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। वहीं, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने पुलिस पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की भी मांग की थी। इधर स्टेट सेक्रेट्रिएट नबन्ना में रिव्यू मीटिंग के दौरान CM ममता ने यह भी कहा था कि विरोध प्रदर्शनों के चलते कोलकाता के कमिश्नर विनीत गोयल ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन हमें कोई तो चाहिए जो दुर्गा पूजा को लेकर कानून-व्यवस्था संभालना जानता हो।
जानकारी दें कि पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल की चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने बीते सोमवार शाम को कहा था कि मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद वे काम नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वे आज यानी मंगलवार दोपहर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ तक एक रैली भी निकालेंगे।