Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे शुरू करेगा 992 स्पेशल ट्रेनें, करोड़ों यात्रियों के आने का अनुमान

0 29

प्रयागराज: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाने वाला महाकुंभ मेले 2025 में तीर्थयात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। इसका आयोजन 12 जनवरी से प्रयागराज में होने वाला है जहां पर लगभग 40 करोड़ यात्रियों के आने का अनुमान है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है, उन्होंने कहा कि कुंभ मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे रिकॉर्ड संख्या में ट्रेन, एडवांस ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे कुल 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा और कुल ट्रेन सुविधाओं और यात्रियों की सुविधा के लिए 933 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस पहल के तहत प्रयागराज डिवीजन के भीतर रेलवे ट्रैक को दोगुना करने के लिए 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना भी चल रही है। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य इस आयोजन में आने वाले लाखों पर्यटकों को समायोजित करना है। इसके अलावा प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली 6,580 नियमित सेवाएं और 140 ट्रेनें बड़ी भीड़ की सेवा के लिए अतिरिक्त स्टॉप बनाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की और तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही रेलवे की तैयारियों को एक्स हैंडल से शेयर भी किया। इसके अलावा प्रयागराज डिवीजन और उससे जुड़े क्षेत्रों के रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है। जिससे कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों की सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहे।

बता दें कि इस साल रेल मंत्रालय ने 2019 कुंभ मेले के दौरान संचालित 694 ट्रेनों की तुलना में विशेष ट्रेनों की संख्या में 42% की वृद्धि की है। यह महत्वपूर्ण वृद्धि प्रयागराज में अनुमानित 6 करोड़ यात्रियों को समायोजित करने और फेस्टिव सीजन के दौरान पूरे भारत में 20 से 30 करोड़ लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के सरकार के प्रयास को दर्शाती है। परिवहन सुविधाओं के अलावा राज्य में सुरक्षा उपायों को भी प्राथमिकता दी गई है। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुंभ मेले की यात्रा यादगार और सहज बनाना चाहती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.